
बीकानेर। जिले के कालू थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ क्विंटल डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। इस मामले को लेकर महाजन पुलिस थानाधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया था। महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह जब आरोपी को महाजन लेकर आ रहे थे तो तस्कर पुलिस को चकमा देकर थानाधिकारी कश्यप सिंह की सरकारी गाड़ी लेकर फरार हो गया। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।तस्कर की पहचान पंजाब निवासी गुरजंट सिंह के रूप में हुई है। जैसे ही वह गाड़ी लेकर फरार हुआ, पुलिस ने तुरंत एक अन्य वाहन से उसका पीछा किया। घबराकर तस्कर ने बीच रास्ते में गाड़ी छोड़ दी और फरार हो गया। अब तीन थानों की पुलिस उसे पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और हर संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है। सुबह IG ऑफिस की स्पेशल टीम ने इस तस्कर को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था, लेकिन अब वह दोबारा पुलिस की गिरफ्त से बाहर हो गया है।अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर तस्कर को पुलिस हिरासत से भागने का मौका कैसे मिला! फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को लेकर जिले में नाकाबंदी करवाई है।