
बीकानेर । शहर के नया शहर थाना क्षेत्र में दबंगई का खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक युवक को पैसों के लेनदेन के विवाद में बेरहमी से पीटा गया। दबंगों ने लाठियों से उसकी बेदर्दी से पिटाई की, जिससे उसके हाथ-पैर तक टूट गए। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है।पीड़ित बजरंग मोदी की ओर से नया शहर थाने में साजिद भुट्टा, माजिद अली भुट्टा सहित कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है, जिससे इलाके में आक्रोश फैल रहा है।