
बीकानेर । कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित व्यस्ततम इलाके स्टेशन रोड पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। होटल वृंदावन के सामने एक मकान में रखे कबाड़ में अचानक आग लग गई, जिससे वहां खड़ी स्कूटी, लकड़ी का सामान, साइकिल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तत्परता से आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड टीम में आर्यन चौधरी, अभिषेक, चंद्रपाल,जगवीर सिंह, बाबूदास और विमल बिनावरा की अहम भूमिका रही।शहर के व्यस्ततम इलाके में हुई इस घटना में दमकल कर्मियों की तत्परता के चलते बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।