
बीकानेर।नोखा तहसील के केड़ली गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां सरकारी प्राथमिक स्कूल में अध्ययन करने वाली तीन मासूम बालिकाओं की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब स्कूल के पुराने और जर्जर पानी के टांके में डूबने से प्रज्ञा (6 साल), रवीना (7 साल) और भारती (8 साल) की मौत हो गई। ये तीनों लड़कियां एक ही परिवार की सदस्य थीं।
बताया जा रहा है कि स्कूल के अध्यापक ने नवंबर माह में ही विभाग को जर्जर कुंड के बारे में खत भेजकर हादसा होने की आशंका जताई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। तीनों मासूमों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
गांव के निवासी मगनाराम केड़ली ने हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस हादसे में गांव के कई लोग जैसे जेठूसिंह राजपुरोहित, गोपी जाट, ईश्वर राम सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।