
बीकानेर।शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र के छोटी गुवाड़ हरिजन बस्ती में सोमवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान श्रवण पुत्र जगदीश (25 वर्ष) निवासी छोटी गुवाड़, पुलिस थाना कोटगेट के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।