
बीकानेर। जिले की पांचू थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित मादक पदार्थ सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाना पांचू की टीम ने थानाधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में अनिल पुत्र बीरमाराम बिश्नोई उम्र 19 वर्ष, निवासी खाबड़ा खुर्द, जोधपुर ग्रामीण को गिरफ़्तार किया। आरोपी एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना नोखा में दर्ज प्रकरण संख्या 590/2024 में वांछित था।
*मामले का खुलासा ऐसे हुआ*
गत 21 अक्टूबर 2024 को थाना नोखा पुलिस ने आरोपी जयसिंहदेसर मगरा निवासी राममनोहर पुत्र भगवानाराम बिश्नोई के कब्जे से 483 ग्राम अफीम और 17.5 ग्राम एमडी बरामद किया था। मामले की जांच थाना पांचू के थानाधिकारी रामकेश मीणा को सौंपी गई थी।पुलिस की पूछताछ के दौरान राममनोहर ने खुलासा किया कि एमडी सप्लाई करने वाला अनिल है। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए इस मामले में मास्टर माइंड अनिल को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
*पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका*
इस कार्रवाई में थानाधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में रामनिवास,हेड कां.बलवान सिंह हेड कां.हेतराम कां.लीलाराम कां वेदप्रकाश कांस्टेबल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
।