
बीकानेर जिले के नाल पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और एडीशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन में थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने अपनी टीम के साथ की। मौके पर पहुंचे एएसआई सुभाष यादव ने बताया कि बच्छासर चौराहे पर जुए की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पांच जुआरियों को रंगे
हाथों पकड़ लिया। आरोपियों से 44 हजार रुपए की जुआ राशि भी जब्त की गई। पकड़े गए जुआरियों की पहचान ओमसिंह, शिवलाल, ओमप्रकाश, दिने खां और मनोज के रूप में हुई है, जो अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।