Share on WhatsApp

बीकानेर:गंदे पानी की पाळ फिर टूटी, कॉलोनियों में भरा सैलाब,नावों से किया गया लोगों को रेस्क्यू, देखें वीडियो

 

बीकानेर। शिवबाड़ी वल्लभ गार्डन स्थित बजरंग विहार और मदन विहार कॉलोनियां एक बार फिर जलमग्न हो गई हैं। हर बार की तरह इस बार भी गंदे पानी की पाळ टूटने से पूरा इलाका पानी में डूब गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने गंभीर हो गए कि लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा।यह कोई पहली बार नहीं हुआ जब इन कॉलोनियों में गंदे पानी का सैलाब आया हो। कुछ महीनों के अंतराल में यही नजारा देखने को मिलता है, लेकिन प्रशासन इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने में नाकाम रहा है। पानी भरने की सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जरूर, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान निकालने के बजाय हर बार की तरह सिर्फ मौके की जांच कर वापस लौट गए।पानी घरों में घुसने के कारण लोग अपने ही घरों में कैद हो गए। हालात इतने बदतर हो गए कि छोटे बच्चों और बुजुर्गों को नाव के जरिए बाहर निकालना पड़ा। प्रशासन की यह उदासीनता स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। आखिर कब तक लोग इस त्रासदी को झेलते रहेंगे? कब प्रशासन इस समस्या का स्थायी हल निकालेगा? स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के चलते उन्हें बार-बार इस मुसीबत से जूझना पड़ता है। सरकार और नगर निगम को जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान निकालना चाहिए, ताकि शिवबाड़ी की कॉलोनियों को हर बार जलमग्न होने से बचाया जा सके। वरना, यह लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *