बीकानेर । जयनारायण व्यास कालोनी थाना क्षेत्र के सुदर्शना नगर में रविवार देर रात एक नकाबपोश चोर ने दो बंद मकानों में सेंधमारी कर लाखों रुपए के नकदी और जेवरात चुरा लिए। चोर साइकिल पर सवार होकर आया और करीब 30 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।मकान नंबर बी 4-436 के मालिक जितेंद्र खत्री के अनुसार, वह 31 जनवरी को परिवार सहित घर बंद कर बाहर गए थे। चोर ने उनके घर से 25 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 15 ग्राम की चेन, 6 ग्राम का लॉकेट, 15,000 रुपए नकद और चांदी के जेवर चुरा लिए। वहीं, राहुल बजाज के मकान बी 4-471 में सेंधमारी कर सोने की दो चूड़ियां, दो ईयररिंग, एक अंगूठी, 14,000 रुपए नकद और चांदी के जेवर ले उड़ा।पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों में साइकिल सवार नकाबपोश की तस्वीरें कैद हुई हैं। सूचना पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। स्थानीय निवासियों के अनुसार, सुदर्शना नगर में पहले भी इस तरह चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।