बीकानेर। राजस्थान में पटवारियों का आंदोलन लगातार बढ़ रहा है। अब सभी जिलों के पटवारी प्रदर्शन पर उतर रहे हैं। बीकानेर में भी पटवारियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इसमें 10 सूत्री मांग पटवारियों ने रखी। पटवारियों ने सरकार और सिस्टम के खिलाफ हुंकार रैली निकाली। गांधी पार्क से जिला कलेक्ट्रेट से चक पैदल मार्च कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। विरोध प्रदर्शन दस सूत्री मांगो को लेकर किया गया। इसमें ग्रेड-पे 3600 में पदोन्नती की मांग भी शामिल थी। सभी सर्किट हाउस के सामने स्थित गांधी पार्क में सभी पटवारी पर इकट्ठे हुए जहाँ से नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले ये रेली निकाली गई। रेली में शामिल पटवारी नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंचे और प्रमुख शासन सचिव राजस्व विभाग के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
पटवार संघ के जिलाध्यक्ष पर्वत सिंह ने बताया कि विगत वर्षों में राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान पटवार संघ के साथ समझौता किया गया था। उसके अनुसार सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है। संघ द्वारा विगत कई बार ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अवगत कराया गया है लेकिन सरकार ने मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस वजह से पूरे जिले के पटवारी आक्रोश स्वरूप रैली निकाल रहे हैं। अगर इसके बाद भी सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक रुक नहीं अपनाया गया तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। आपको बता दें कि पटवारियों की हड़ताल के चलते गांवो में किसान परेशान हो रहे हैं। उनके कई तरह के काम रूके हुए हैं। इनमें पटवारियों की जरुरत होती है। सबसे ज्यादा परेशान वे लोग हैं जो जमीन की खरीदी के बाद अपना नाम जमीन पर चढ़वाना चाहते हैं। जमीन पंजीकरण के काम भी प्रभावित हो रहा है। पटवारियों की हड़ताल के चलते सभी जिला पंचायतों पर किसान परेशान होते दिखाई दिए।