बीकानेर जिले के पूगल थाना पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।पूगल-दंतौर भारत माला सड़क पर पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान तस्करों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पूगल पुलिस की सतर्कता से उन्हें 3 DBM फांटा पर कार समेत धर दबोचा गया।पुलिस ने तस्करों के पास से 35 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया, साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई आल्टो कार को भी जब्त कर लिया गया।मनप्रीत सिंह निवासी गुरुसर मोडिया,धर्मप्रीत सिंह पुत्र कुलविंद्र सिंह,निवासी 3 PGM, अनूपगढ़। पूगल SHO पवन सिंह और उनकी टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी। पुलिस ने जब्त सामग्री को कब्जे में लेकर तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।