बीकानेर । जिले के लूणकरणसर क्षेत्र के राजासर गांव के पास एक निजी लोक परिवहन बस बड़े हादसे से बच गई। घटना सुबह 7:30 बजे की है, जब मलसीसर से बीकानेर जा रही बस अचानक सामने आई ऊंटगाड़ी को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो बैठी और खेत में जा घुसी।मौके पर मौजूद लील दास स्वामी ने बताया कि ड्राइवर की सूझबूझ से बस को सरसों के खेत में उतार दिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, खेत की तारबंदी से बस को हल्का नुकसान पहुंचा, बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं।