Share on WhatsApp

बीकानेर: तेज़ रफ़्तार बनी काल, लूणकरणसर में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 4 घायल

बीकानेर: तेज़ रफ़्तार बनी काल, लूणकरणसर में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 4 घायल

बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज़ रफ़्तार कार के पलटने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर हंसेरा के पास हुआ।

 

*शादी समारोह में जा रहे थे सभी यात्री*

जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए सभी लोग भोजासर सरदारशहर के निवासी थे और बीकानेर के पेमासर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। लूणकरणसर के हंसेरा के पास एन एच 62 पर तेज़ रफ़्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।इस हादसे में

विनोद भारती पुत्र हजारी भारती,भगवान दास पुत्र नौरंगदास स्वामी,सुनील पुत्र जयनारायण भारती, जबकि राजेंद्र भारती,सतपाल भारती,संजय भारती,कालू भारती गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही लूणकरणसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कार की तेज़ रफ़्तार इस हादसे की प्रमुख वजह रही। अनियंत्रित गति के कारण कार पलट गई और बड़ा हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में पुलिस और एंबुलेंस कर्मियों की मदद की।इस भीषण हादसे की खबर मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजनों में कोहराम मच गया। शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं। फिलहाल लूणकरणसर थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *