बीकानेर । जिले के नोखा में पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है। इस ऑपरेशन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो फलौदी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। साथ ही, पुलिस ने आरोपियों के पास से एक क्रेटा गाड़ी भी जब्त की है।नोखा पुलिस और डीएसटी की टीम ने एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में यह कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में एएसआई रामकरण ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस को शक है कि यह गिरोह नशे की तस्करी से जुड़ा हुआ है और इस मामले में बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे नशे की इस खेप से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह नशा कहां से लाया गया था और कहां सप्लाई किया जाना था।