बीकानेर।शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र के पारीक चौक में आधी रात को सनसनीखेज हंगामा हुआ। पारीक चौक निवासी नरेन्द्र पारीक के मकान पर कुछ बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया, आग लगाई और लाठियां चलाईं। इस हमले में एक बाइक भी जलकर खाक हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर घर के बाहर तोड़फोड़ और मारपीट करते नजर आ रहे हैं।घटना के बाद पीड़ित परिवार ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शुरुआती जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है, लेकिन हमलावरों की हिंसक हरकतों ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।