बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क पर अचानक पशु आ जाने से एक स्कॉर्पियो पलट गई। इस हादसे में जोधपुर निवासी अभिषेक बिश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार अन्य 5 युवकों को हल्की चोटें आई हैं।यह हादसा अणखीसर गांव के पास हुआ, जब ये युवक कबड्डी मैच खेलने के लिए जा रहे थे। मृतक अभिषेक का शव जिला अस्पताल में रखवाया गया है। स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।