बीकानेर। जिले में कड़ाके की ठंड जानलेवा साबित हो रही है। शुक्रवार सुबह लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया ठंड को मौत का कारण माना जा रहा है। यह घटना बीकानेर में ठंड से दूसरी मौत है।स्थानीय लोगों ने स्टेशन परिसर में शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सामाजिक संस्था खिदमत गार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्था के सेवादारों की मदद से शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
*ठंड ने बढ़ाई चिंता*
बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में तापमान तेजी से गिरने के कारण आमजन के लिए हालात मुश्किल हो गए हैं। सर्दी के सितम ने गरीब और बेसहारा लोगों को सबसे अधिक प्रभावित किया है। प्रशासन द्वारा रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है, लेकिन ठंड से हो रही मौतें इन प्रबंधों पर सवाल खड़े कर रही हैं।
*सावधानी बरतने की अपील*
डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लोग ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, जरूरतमंदों को कंबल और रजाई बांटने में सहयोग करें। खासतौर पर रात के समय घर से बाहर न निकलें। प्रशासन से भी अपील है कि सड़कों पर सोने वाले बेसहारा लोगों के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।सर्दी के कारण हुई इस मौत ने सर्दी के कहर की भयावहता को उजागर कर दिया है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है।