बीकानेर। बीकानेर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के बाद हड़कंप मच गया है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के 8 छात्र HIV पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये मामला कॉलगर्ल को बुलाने से जुड़ा हुआ है।इसी बीच, एक रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘पर इस संबंध में पोस्ट करने से स्थिति और अधिक गंभीर हो गई। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और पूरे मेडिकल कॉलेज में चर्चाओं का विषय बन गई है।मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य गुंजन सोनी ने इस वायरल पोस्ट को भ्रामक बताते हुए इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी घटना की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।