Share on WhatsApp

बीकानेर : पुलिस की बड़ी सफलता: 31.250 किलो डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर : पुलिस की बड़ी सफलता: 31.250 किलो डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद नगर की टीम ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 31.250 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। साथ ही मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त वाहन इरटिगा RJ07UB0885 को भी कब्जे में लिया गया है।यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 3 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक ओमप्रकाश आईपीएस और जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर आईपीएस के निर्देशन में इस अभियान को अंजाम दिया गया।पुलिस टीम ने कानासर रोड पर चकगर्बी इलाके में संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान राहुलसिंह पुत्र सांगसिंह (21 वर्ष), निवासी नया गांव, थाना कोलायत, जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से डोडा पोस्त बरामद किया गया।टीम का नेतृत्व:कार्यवाही का नेतृत्व थानाधिकारी धीरेन्द्रसिंह (निरीक्षक) ने किया। *इनकी रही विशेष भूमिका:धीरेन्द्रसिंह, थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक,सवाईसिंह, हैडकानि,कैलाश, कानि, छगनलाल, कानि संजय, कानि मनोज, कानि

जसवन्त, डीआर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *