बीकानेर । जिले के छत्तरगढ़ क्षेत्र के 3 KWSM इलाके में आवारा कुत्तों के हमले में 1 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया।
परिजन बच्ची को गंभीर हालत में सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है, और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों के आतंक पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और इनके हिंसक रवैये से छत्तरगढ़ के लोग लंबे समय से परेशान हैं। इस घटना के बाद प्रशासन की उदासीनता पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई की गई होती, तो इस मासूम की जान बचाई जा सकती थी।