सरकारी सिस्टम किस कदर काम करता है। इसकी बानगी सोमवार शाम को देखने को मिली जब शहर के व्यस्ततम इलाके बैदों के पिरोल में एक जर्जर मकान जमीदोज हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि इस मकान को गिराने के लिये निगम को अनेक बार क्षेत्रवासियों ने शिकायती पत्र भी दिया। जिसके बाद निगम ने नोटिस चस्पा कर इतिश्री कर ली। इसके उपरान्त निगम की प्रशासक व जिला कलक्टर को भी विगत दिनों अवगत कराया गया। उसके बाद भी प्रशाासन की ओर से इस मामले को लेकर कोई गंभीरता नहीं बरती गई।परिणाम स्वरूप सोमवार को यह जर्जर मकान भरभराकर नीचे गिर गया। जर्जर मकान गिरने से एक बारगी बैदों की पिरोल में अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस,एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यहां आवागमन बंद किया।