Share on WhatsApp

बीकानेर:डोटासरा का भाजपा पर हमला,गोडसे की विचारधारा मानने वाली भाजपा ने किया बाबा साहेब का अपमान

बीकानेर:डोटासरा का भाजपा पर हमला,गोडसे की विचारधारा मानने वाली भाजपा ने किया बाबा साहेब का अपमान

बीकानेर। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि यह पार्टी नाथूराम गोडसे की विचारधारा का अनुसरण करती है और संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान कर रही है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए अपने बयान के लिए माफी मांगनी ही पड़ेगी। डोटासरा ने कहा कि संसद में अडाणी के मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बयानबाजी की जा रही है। उन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर भी तंज कसते हुए कहा, “वे काहे के शिक्षा मंत्री हैं? उनका ऐसा कोई काम बताएं जिससे उन्हें शिक्षा मंत्री कहा जा सके। पहले उन्होंने कहा था कि शीतकालीन अवकाश नहीं होंगे, और अब आदेश निकालकर छुट्टियों की घोषणा कर दी।डोटासरा ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा उन्हें पार्टी के भीतर बाबा साहब के आसमान को लेकर आपत्ति दर्ज करानी चाहिए अगर भाजपा ने ऐसा नहीं किया तो जनता इस बार भाजपा का सुपड़ा साफ कर देगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *