Share on WhatsApp

बीकानेर:दशनाम गोस्वामी समाज संस्था के प्रबुद्धजनों ने किया जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

बीकानेर:दशनाम गोस्वामी समाज संस्था के प्रबुद्धजनों ने किया जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

बीकानेर। धरणीधर महादेव मंदिर के पास हरोलाई हनुमान मंदिर परिसर के पीछे हरोलाई तलाई व दशनाम गोस्वामी समाज के पूर्वजों की समाधी स्थल के आसपास समाजकंटको के जमावड़े और भूमाफियाओं के कब्जों से परेशान दशनाम गोस्वामी समाज के लोगों ने कलक्टरी पर प्रदर्शन कर समाधी स्थल के पास अतिक्रमणों को हटाने की मांग कलक्टर से की है। इस संबंध में दशनाम गोस्वामी समाज संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन जिला कलक्टर को दिया है। ज्ञापन में बताया गया है कि हरोलाई हनुमान मंदिर परिसर के पीछे दशनाम गोस्वामी समाज का करीब १५० वर्ष पुराना समाधी स्थल है। यहां की तलाई और आगोर भूमि पर वृक्ष लगे है। पिछले कुछ समय से अतिक्रमणकारियों ने समाज की भूमि पर जगह-जगह ईँट- पत्थर, तारबंदी कर ली गई है। यहां तक समाज की भूमि पर जेसीबी और बुलडोजर से समाधी स्थल को ध्वस्त कर दिया है। इससे समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र में जयन्त मारु व गणेशाराम गाट को इन सब का जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें पाबन्द करने और प्रशासन की ओर से समाधी स्थल और आसपास की भूमि को संरक्षित करने का आग्रह जिला प्रशासन से किया गया है। ज्ञापन देने वालों और प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष मुकेश गिरी, विनोद बन, भागीरथ पुरी, संजय बन, रोहित तिवाड़ी, देव पुरी, लाल पुरी, घनश्याम पुरी, दीपक भारती, सुमित, हरिओम पुरी, अनुज पुरोहित, ऋषिराज, शुभम बन सहित बड़ी संख्या में समाज के युवा और बुजुर्ग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *