Share on WhatsApp

बीकानेर: देश में हो रहे मस्जिद सर्वे को लेकर पूर्व मंत्री का बड़ा बयान – बोले गहरी खुदाई करने पर कहीं बौद्ध मठ न निकल जाए 

बीकानेर: देश में हो रहे मस्जिद सर्वे को लेकर पूर्व मंत्री का बड़ा बयान – बोले गहरी खुदाई करने पर कहीं बौद्ध मठ न निकल जाए 

बीकानेर। भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सियासत गर्म है। जिसको लेकर पूर्व मंत्री सोमवार को गोविन्दराम मेघवाल की ओर से कर्मचारी मैदान में धरना देकर कलक्ट्रेट से अम्बेडकर मूर्ति स्थल तक पैदल मार्च निकाला । इस दौरान पूर्व मंत्री गोविन्दराम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा दैश का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रही है। कहा- 1947 में कानून बना था की जो मंदिर है वो मंदिर रहेंगे और जो मस्जिद है वहा मस्जिद रहेगी, अयोध्या को छोड़कर, उन्होंने मस्जिदे खोदना चालू कर दी है,भाजपा देश में मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ़ रही है कहीं ज्यादा गहराई तक खुदाई की तो कही बौद्ध मठ न निकल जाये। ज़्यादा मत खोदना वरना कहीं बुद्ध ना निकल जाए,किसी की भी धार्मिक आस्था और विश्वास को ठेस पहुंचाने का किसी को कोई अधिकार नहीं है।उन्होने कहा कि  संसद में गृहमंत्री की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहब पर आपत्तिनजक टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक है। जिससे देश व प्रदेश में दलित,पिछड़ों व वंचित समाज की भावनाओं को आघात पहुंचा है। उन्होंनेे कहा कि गृहमंत्री की बाबा साहब पर की गई टिप्पणी से दलितों व पिछड़ों के प्रति भाजपा की संविधान विरोधी मानसिकता प्रकट होती है। उन्होंने कहा कि गरीबों, पिछड़ों के भगवान डा. भीमराव अम्बेडकर के प्रति ऐसी भाषा का प्रयोग और टिप्पणी समाज के लोग सहन नहीं करेंगे। वहीं उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि अमित शाह की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से पूरे देश में आक्रोश है। संसद में हुए हंगामे के पीछे सरकार का उद्देश्य ध्यान भटकाना है, लेकिन जनता सब देख रही है और इसका परिणाम जल्द सामने आएगा। देश के हर दलित,महिला और बच्चे का अपमान शाह ने किया है। वक्ताओं ने कहा कि ये नफरत फैलाने वाले लोग है,बाबे साहब को लेकर इन्होंने गलत बात बोली है,उसको हम कभी सहन नहीं करेंगे। और जब तक इस्तीफा नहीं देंगे,अमित शाह के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।धरने में बड़ी संख्या में बीकानेर सहित जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से भी ग्रामीण पहुंचे।

बाइट गोविंद राम मेघवाल, पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *