बीकानेर। पिछले कई सालों से अलग रह रहे पति-पत्नी का रिश्ता लोक अदालत के मंच पर फिर से जुड़ गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित लोक अदालत में 2022 से चल रहे दंपति के विवाद को आपसी समझाइश और मध्यस्थता के माध्यम से चंद मिनटों में सुलझा लिया गया। मुक्ता प्रसाद नगर निवासी पोकरराम, डाली में पिछले ढाई साल से अलग-अलग रह रहे थे , लोक अदालत ने सिर्फ विवाद का निपटारा नहीं किया, बल्कि पति-पत्नी को आपसी समझाइश और भावनात्मक सहारा देकर एक बार फिर से नया जीवन शुरू करने की प्रेरणा देते हुए दंपति को माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बीकानेर में 9 और जिलेभर में 14 बैंचों का गठन किया गया, जहां कई पारिवारिक और सामाजिक मामलों का समाधान किया गया। वर्षों से अलग-अलग रह रहे दंपति का यह मामला इस बात का प्रमाण है कि संवाद और सहमति से बड़े से बड़ा विवाद हल हो सकता है। लोक अदालत की यह पहल न केवल कानूनी प्रक्रिया को सरल बनाती है, बल्कि परिवारों को टूटन से बचाने में भी अपनी महत्ति भूमिका निभा रही है।