बीकानेर। जिले के खाजूवाला क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतरगढ़ पुलिस ने एक हत्या को दुर्घटना का रूप देने की साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सनसनीखेज मामला अवैध संबंधों के शक के चलते हत्या का है। पुलिस के अनुसार, 11DKD निवासी नरेन्द्र कुम्हार और 15LKD निवासी प्रदीप बिश्नोई ने 23 नवंबर को चक 16LKD में सुल्तान राम मेघवाल की हत्या की। दोनों ने मृतक को पहले शराब पिलाई और फिर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। बाद में इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई।पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी कलावती से भी पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अवैध संबंधों के शक के चलते यह हत्या की योजना बनाई गई थी। इस मामले का खुलासा खाजूवाला डीएसपी अमरजीत चावला के सुपरविजन में छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल और उनकी टीम ने किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की तह तक पहुंचने के लिए गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है।