बीकानेर। नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में छतरगढ़ पुलिस और गंगानगर एसओजी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन में खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला और थानाधिकारी भजनलाल लावा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लाखूसर गांव में कार्रवाई करते हुए 60 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है।पुलिस ने तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह नशे का खेप बड़े पैमाने पर सप्लाई करने की योजना थी। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी चोट मानी जा रही है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।