बीकानेर। झंझेऊ गांव के पास नेशनल हाईवे-11 पर घने कोहरे के कारण शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। स्विफ्ट कार और बस की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में एक पुलिस जवान और एक महिला डॉक्टर बताए जा रहे हैं।घटना की जानकारी मिलते ही सेरूणा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता बहुत कम थी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।