बीकानेर: गंगाशहर थाना क्षेत्र के सुजानदेसर स्थित काली माता मंदिर के पास एक खेत में युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान हनुमान रांकावत के रूप में की गई है।पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।