बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र अर्जुनसर से पल्लू हाइवे पर रानीसर गांव के पास देर रात 12:40 बजे सीमेंट से भरे चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। ट्रक में सवार एक व्यक्ति ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।घटना की सूचना पर जैतपुर टोल प्लाजा से आरपीओ अधिकारी सुरेंद्र झोरड़ अपनी टीम के साथ हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी और एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। महाजन थाना पुलिस और जैतपुर चौकी की पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।