बीकानेर । कानून व्यवस्था को सख्त बनाने और अपराधियों में खौफ पैदा करने के उद्देश्य से कोटगेट थाना पुलिस ने हाल ही में धोबी तलाई क्षेत्र में फायरिंग के मामलों में गिरफ्तार आरोपियों की सार्वजनिक परेड करवाई।परेड का मकसद जनता को यह भरोसा दिलाना है कि प्रशासन अपराध पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अपराधियों की यह परेड थाना क्षेत्र में करवाई गई ताकि आम नागरिक देख सकें कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई जनता में विश्वास बहाल करने और अपराधियों में डर बनाए रखने के लिए जरूरी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि ऐसे कदम भविष्य में भी उठाए जाएंगे ताकि शहर को अपराधमुक्त बनाया जा सके।