बीकानेर। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसा और धार्मिक स्वतंत्रता के हनन के विरोध में कोटगेट पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर और बांग्लादेश का झंडा जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। बजरंग दल के महानगर सह संयोजक बजरंग तंवर ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार न केवल धार्मिक स्वतंत्रता बल्कि मानवता के खिलाफ भी अपराध हैं। पूजा स्थलों को तोड़ा जा रहा है, महिलाओं पर हिंसा हो रही है, और हिंदू परिवारों के घर जलाए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बंग्लादेश सरकार हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को तुरंत रोके, भारत सरकार इस मामले में तुरंत दखल दे ताकि बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।