बीकानेर । जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के खतूरिया कालोनी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक बाइक सवार ने घर के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े चोरी कर फरार हो गया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे आरोपी की पहचान की जा रही है।एक व्यक्ति दिन दहाड़े मौका पाकर घर के बाहर सूख रहे कपड़ों में से महिलाओं के कपड़े उतारकर तेजी से अपनी बाइक पर फरार हो गया। घर में मौजूद महिला उसको पकड़ने के लिए बाइक सवार के पीछे भी दौडती है लेकिन बाइक सवार मौके से भाग जाता है। विकृत मानसिकता की यह घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।मकान मालिक ने इस घटना की जानकारी जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।