बीकानेर । जिले के छतरगढ की 108 एंबुलेंस में उस समय किलकारी गूंज उठी जब एंबुलेंस के द्वारा प्रसूता को प्रसव के लिए छतरगढ से बीकानेर लाया जा रहा था। प्रसूता ने रास्ते में एंबुलेंस में ही स्वस्थ बालिका को जन्म दे दिया. 108 एंबुलेंस के ईएमटी राकेश कुमार और चालक शीशपाल ने सूझबूझ का परिचय देते हुए प्रसूता को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया।108 एंबुलेंस के ईएमटी राकेश कुमार ने बताया कि आज सुबह छतरगढ के दामोलाई गांव से प्रसूता महिला मंजू पत्नी मदन को प्रसव के लिए एंबुलेंस की सहायता से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लाया जा रहा था।इसी दौरान महिला के रास्ते में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। एंबुलेंस में ही उसने स्वस्थ बालिका को जन्म दे दिया। प्रसव के उपरांत नवजात बालिका व प्रसूता का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उपचार जारी है। जहां दोनों जच्चा-बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है।