बीकानेर। शहर के जामसर थाना इलाके में खंडहरनुमा कमरे में एक युवक मृत अवस्था में पाया गया है। जिसे पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार खारा औद्योगिक क्षेत्र में नहर के पास खंडहरनुमा कमरे में एक युवक मृत अवस्था में मिला। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद खादिम खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों की मदद से पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। शव की स्थिति देख आशंका है कि शव तीन से चार दिन पुराना है।