बीकानेर। आजादी के 75वीं वर्षगांठ का अमृत महोत्सव शहर से लेकर गांव तक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।आजादी की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर सरकार द्वारा शुरू किए गए हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए आज ग्राम पंचायत जलालसर व ग्राम पंचायत जामसर सभी के राजकीय विद्यालयो में विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों के साथ मनाया। इस अवसर पर डायरेक्टर प्रतिनिधि शेरशाह ने बताया कि आजादी के 75वे वर्ष का यह वर्ष गांव में त्यौहार की तरह मनाया जा रहा है। आजादी के पर्व पर गांव के लोगों को नशा मुक्त का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिस प्रकार का जोश और उत्साह देखने को मिला रहा है, वह राष्ट्र की एकता और अखंडता और देशप्रेम की अटूट भावना का प्रतीक है। यह भावना अमृतकाल में भारतवर्ष को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाली है। इस दौरान रिन्यू सोलर पावर प्लांट जामसर द्वारा सभी विद्यालयों में झण्डा वितरण किया गया। इस मुहिम में शेर शाह डायरेक्टर प्रतिनिधि जामसर,रिन्यू सोलर पावर के मैनेजर प्रवीण सोंलकी, एडमिन कैप्टन फजरू खान जी, प्रताप सिंह खींची(समाज सेवी) , रसूल शाह, नजीर खां प्रधानाध्यापक रा.उ.प्रा.वि. 4 K.H.M.खींचिया, टीमकु देवी प्रधानाध्यापिका रा. उ.प्रा. वि. रेलवे स्टेशन जामसर, महेंद्र सिंह प्रधानाचार्य रा. उ. मा. वि. जामसर, वसीम अहमद रा. उ. मा. वि. जलालसर, हैदर शाह पूर्व वार्ड पंच, शब्बीर शाह, हाजी शाह, लतीफ शाह, गोपाल पारीक, आदि सभी ग्रामीण वासी मौजूद रहे।