बीकानेर। भाजपा नेता महावीर रांका द्वारा ईसीबी कार्मिकों की ज्वाइनिंग हेतु दिए जा रहे अनशन को बीकानेर की विभिन्न संस्थाओं, संगठनों, राजनैतिक दलों का भी समर्थन निरन्तर मिलता जा रहा है। यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि अनशन के 38वें दिन बुधवार को बीकानेर कैमिस्ट एसोसिएशन एवं राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी द्वारा समर्थन दिया गया। एसोसिएशन सचिव किशन जोशी ने समर्थन पत्र देते हुए कहा कि महावीर रांका जन-जन के नेता हैं और वर्तमान में ईसीबी के 18 कार्मिकों के लिए जो संघर्ष कर रहे हैं वो वाकई चुनौतीभरा कार्य है। न्याय व सत्य की इस डगर कठिन जरूर है, लेकिन सफलता निश्चित मिलेगी। इस दौरान कैमिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नंदलाल पुरोहित, आभाराम जोशी व जेठमल तंवर एवं राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी के सुभाष भोला व हंसराज डागा आदि उपस्थित रहे। भाजपा के विष्णु भगवान तंवर ने बताया कि अनशन पर पंकज गहलोत, जय उपाध्याय, नवीन विश्नोई, मेहुल यादव, जेठाराम मेघवाल डटे हुए हैं। अनशन स्थल पर डॉ. भगवानसिंह मेड़तिया, ओम राजपुरोहित, राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, तेजाराम राव, रमेश पारीक, श्रीराम अग्रवाल, राजेंद्र व्यास, विक्रम स्वामी, अर्जुनराम, लक्ष्मीनारायण भोजक, नरेश मक्कड़ आनन्द सोनी, जितेंद्रसिंह भाटी, मालमसिंह, रमेश सैनी, बृजमोहन भाटी, नवरतन सिसोदिया, मोहित बोथरा, गणेशमल जाजड़ा, हरिशंकर मिश्रा, इंद्र ओझा, टेकचन्द यादव, लक्की पंवार, पवन सुराणा, जितेन्द्र आचार्य, रतनलाल पारीक, दाऊलाल हर्ष, रवि भाटी आदि उपस्थित रहे।