बीकानेर। पूगल के मुख्य बाजार मैं बिल्डिंग मेटीरियल की दुकान करने वाले व्यापारी द्वारा 1 करोड़ रुपए की फिरौती नही देने पर बदमाशो ने उसे डराने के लिए उसके घर पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पूगल थाना क्षेत्र के राणीसर गांव निवासी जयप्रकाश ज्याणी के पास पिछले कई दिनों से व्हाट्सएप पर धमकी भरे फोन आ रहे थे।फोन करने वाला अपने आपको धोलू हरियाणा बता रहा था आरोपी उससे 1 करोड़ की फिरौती की मांग कर रहे थे। 19 मई को बदमाशों ने जयप्रकाश को फोन कर कहा कि आज फिरौती के एक करोड़ नहीं दिए तो तुझे जान से मार देंगे।उसके बाद आज सुबह सवा छह: बजे बदमाशों ने जयप्रकाश के राणीसर स्थित घर पर फायरिंग की ओर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने जयप्रकाश के घर पर फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को दस्तयाब कर लिया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान आलोक सिंह पुत्र रिछपाल सिंह राजपूत, विरेंद्र सिंह पुत्र गुड्डू सिंह गाड़िया लोहार ,हिम्मत सिंह पुत्र कमल सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों ने अब तक की पूछताछ में फायरिंग करने की बात कबूलते हुए वारदात में शामिल तीन साथियों के नाम भी उजागर किए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों ने इस वारदात मैं लिप्त तीन अन्य लोगो के नाम भी बताए हैं।पुलिस वारदात मैं शामिल अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।