बीकानेर। बीकानेर लोकसभा चुनाव में भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल ने चौथी बार जीत हासिल की है। अर्जुन राम मेघवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गोविंद राम मेघवाल को 54274 वोटों से जीत हासिल की है। जीत के बाद अर्जुन राम ने कहा कि बीकानेर की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भरोसा जताया है। उन्होंने बीकानेर के मतदाताओं,जनता अपने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत बीकानेर की जनता की जीत है राजस्थान के चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर कहा कि नतीजों के बाद समीक्षा करेंगे। बीकानेर से केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल करीब 50 हजार वोटों से चुनाव जीत गए है। बीकानेर में पिछली बार की तुलना में .जीत का अंतर काफी कम रहा।