बीकानेर । जिले के नोखा थाना क्षेत्र के हिंयादेसर गांव में एक युवक द्वारा अपने पड़ोसी पर बैंक खाता दुरुपयोग कर 7 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है।पीड़ित धर्माराम जाट (25 वर्ष) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका पड़ोसी दिनेश सारण, जो मांगीलाल बागड़ी कॉलेज का पूर्व अध्यक्ष रह चुका है, ने उसे विश्वास में लेकर बैंक खाता विवरण हासिल कर खाते में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर बड़ी धनराशि जमा करवाई और बाद में बीकानेर ले जाकर रकम निकाल ली।धर्माराम का कहना है कि दिनेश ने 3 नवंबर 2024 को उसके घर आकर कहा कि उसका खुद का बैंक खाता बंद है और उसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए धर्माराम के खाते की जरूरत है। अगले दिन, दिनेश और उसका एक अज्ञात साथी पीड़ित को बीकानेर ले गए और बैंक से ₹7 लाख निकालकर अपने पास रख लिए।धर्माराम के खाते को बाद में बैंक द्वारा फ्रॉड ट्रांजेक्शन के कारण होल्ड कर दिया गया। जब उसने दिनेश से इस बारे में पूछा, तो दिनेश ने ठगी स्वीकार की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद, धर्माराम ने डर के कारण पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई। आरोपी बागड़ी कॉलेज छात्र संघ का पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस सेवा दल का अभी जिला अध्यक्ष भी बताया जा रहा। पीड़ित ने अब हिम्मत जुटाकर नोखा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थानाधिकारी अमित कुमार कर रहे हैं।