बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी टैक्सी स्टैंड के पास एक दुकान पर आज सुबह सामान खरीदने आए एक युवक ने गल्ले से रूपए निकाल लिए। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दरअसल इंदिरा कॉलोनी टैक्सी स्टैंड के पास मानसिंह की दुकान है। आज सुबह हमेशा की तरह मानसिंह साफ सफाई कर रहा था अचानक वहां एक युवक कुछ सामान लेने आता है। दुकानदार को साफ सफाई में व्यस्त देखकर वह युवक गल्ले में हाथ डालकर वहां से भाग जाता है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि सुबह सुबह दुकानदार अपनी दुकान में साफ सफाई कर रहा है उसी दौरान एक युवक कुछ सामान लेने वहां आता है। दुकानदार को साफ सफाई में व्यस्त देखकर यह युवक काउंटर के पास बने गल्ले में हाथ डालकर गल्ले में रखी रकम पर हाथ साफ कर वहां से रफूचक्कर हो जाता है।गल्ले से गायब हुए पैसों का पता चलते ही दुकानदार आसपास उस युवक की तलाश भी करता है।लेकिन तब तक युवक वहां से भाग गया। बताया जा रहा है कि इस इलाके में पिछले दो दिनों में पांच चोरियां हो चुकी है इलाके के लोगों द्वारा इस बारे में पुलिस को सूचना भी दी थी लेकिन बावजूद इसके चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही।