बीकानेर । महारानी सुदर्शना राजकीय महिला महाविद्यालय में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर में प्राचार्य की कुर्सी को बाहर लाकर छात्राओं ने प्राचार्य के कमरे में तालाबंद कर जमकर नारेबाजी की। कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काफी देर तक प्रदर्शन चलता रहा। छात्राओं ने मांग पूरी न होने तक प्रदर्शन जारी रखने की घोषणा की।
कालेज छात्र संघ महासचिव लक्ष्मी पारीक ने बताया कि पिछले काफी समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कई बार प्राचार्य को ज्ञापन सौंप चुकी है लेकिन आज तक उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया मजबूरन उन्हें आज उग्र प्रदर्शन करना पड़ा।कालेज की छात्राओं ने हाल ही में विषय परिवर्तन के फार्म भरे हैं उसमें की छात्राओं को ऐसे विषय आवंटित कर दिए गए जो उन छात्राओं ने भरे ही नहीं थे। वहीं कालेज परिसर में कैंटीन खुलवाने, कामन रूम की नियमित साफ-सफाई , छात्राओं को स्वच्छ पानी की सुविधा सहित कई ऐसे मुद्दे हैं जिसको लेकर हम क ई बार ज्ञापन दे चुके लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।छात्र संघ महासचिव लक्ष्मी पारीक ने बताया कि चुनाव हुए लंबा समय बीत चुका है लेकिन कॉलेज प्रशासन टाल मटोल अपनाएं हुए है।अपनी इन्हीं मांगों को लेकर आज हमने प्राचार्य के कमरे में ताला लगाया है।